MP Tokhan Sahu Accident News: बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, हादसे का शिकार हुई गाड़ी, वाहन की हालत देख चौंक जाएंगे आप

MP Tokhan Sahu Accident News: चंदेरी (दामाखेड़ा) के पास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की गाड़ी एक हादसे का शिकार हो गई।

MP Tokhan Sahu Accident News: बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, हादसे का शिकार हुई गाड़ी, वाहन की हालत देख चौंक जाएंगे आप

MP Tokhan Sahu Accident News/Image Credit: IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: December 29, 2025 / 09:10 am IST
Published Date: December 29, 2025 9:08 am IST

MP Tokhan Sahu Accident News: रायपुर: केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर से रायपुर होते हुए दिल्ली जाने के लिए प्रस्थान कर रहे थे। इसी दौरान चंदेरी (दामाखेड़ा) के समीप एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब एक लोहे की रॉड चलती गाड़ी के सनरूफ/मिरर क्षेत्र से टकराकर वाहन के ग्लास को क्षतिग्रस्त करती हुई गाड़ी के भीतर आ गई। यदि सनरूफ/मिरर नहीं होता तो यह रॉड सीधे चालक को लग सकता था।

बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्य मंत्री

MP Tokhan Sahu Accident News:  घटना के समय वाहन क्रमांक CG 04 M 7200 में सांसद साहू के साथ उनके निज स्टाफ एवं सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, केवल वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के उपरांत एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात पुलिस बल द्वारा संबंधित लोहे की रॉड को सुरक्षित रूप से जब्त कर लिया गया है। यह घटना आकस्मिक थी अथवा इसमें सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा कोई अन्य पहलू है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल सांसद तोखन साहू एवं वाहन में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.