कफन ओढ़कर धरना स्थल पर ही लेट गए विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी, 16वें दिन अनोखे तरीके से किया प्रदर्शन
कफन ओढ़कर धरना स्थल ही लेट गए विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारीः Electricity department employee demonstrated wearing a shroud in Raipur
Electricity department employee रायपुर : छत्तीसगढ़ के विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों बीतें दो सप्ताह से अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये कर्मचारी लगातार अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी 16वें दिन कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया। कफन ओढ़कर धरणा स्थल पर ही लेट गए। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि बिजली प्रबंधन की मौत हो चुकी है ये बताने के लिए आज कफन ओढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read more : हिजाब पहनने को लेकर ‘उत्पीड़न’ का आरोप, कॉलेज की प्राचार्य ने दिया इस्तीफा
ये है कर्मचारियों की मांगे
Electricity department employee इनकी मांग है कि इन्हें कंपनी में नियमित किया जाए। इसके अलावा जो पद खाली हैं। उसमें भी इन्हें परमानेंट नियुक्ति दी जाए। साथ ही कंपनी से ठेका प्रथा खत्म की जाए। इससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
बता दें कि ये कर्मचारी अलग-अलग तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। बीतें दिनों इन कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर दिया है। पिछले दिनों कर्मचारियों ने कंपनी के दफ्तर में भी जाकर विरोध किया था। मगर बात नहीं बनी है।

Facebook



