Encounter continues between police and Maoists

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, सर्चिंग के लिए निकले जवान पर BGL से हमला

Encounter continues between police and Maoists छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई।

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 02:52 PM IST, Published Date : April 1, 2023/11:49 am IST

Encounter continues between police and Maoists: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत सावनार और तोड़का की और पुलिस टीम नक्सली विरोधी अभियान में निकली थी। ग्राम सावनार, तोड़का के जंगलो में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर बीजीएल से हमला किया गया। वहीं आत्म सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की। मौके पर सर्चिंग अभियान जारी है।

Read more: ‘आस्था और निष्ठा केवल गांधी परिवार पर है’, BJP नेता ने प्रदेश मंत्री पर लगाए आरोप

Encounter continues between police and Maoists: बता दें गंगालूर क्षेत्र का सावनार तोड़का इलाका घोर नक्सल प्रभावित है। माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर BGL से हमला किया गया। फिलहाल इस मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं बताया जा रहा है कि जंगल में पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी है।

नक्सलियों ने एक यात्री बस को किया आग के हवाले

दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सली उत्पात देखने को मिला है। बारसुर नारायणपुर रोड पर नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। घटना सुबह क़रीब साढ़े दस बजे की है। बस में सवार सभी यात्री और ड्राइवर सुरक्षित हैं। बताया जाता है कि रोज़ाना कि तरह ही यात्री बस सवारी लेकर नारायणपुर से दंतेवाड़ा के लिये निकली थी।

read more: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला कोरोना का पहला केस, पॉजिटिव रिपोर्ट आने से इलाके में मचा हड़कंप 

बस में क़रीब 30 से40 40 यात्री सवार थे। जैसे ही ये बस मालेवाही और बोदली के बीच घोटिया गाँव पहुँची। नक्सलियों ने इस बस में आग लगा दी। बस को रोकने के लिए नक्सलियों ने सड़क पर बड़ी बड़ी लकड़ियाँ डाल दी। लकड़ियों को देख जैसे ही ही ड्राइवर ने गाड़ी की ब्रेक लगाई, आसपास मौजूद नक्सली वहाँ आ धमके और सभी यात्रियों को गाड़ी से उतरने को कहा।

नक्सलियों ने ड्राइवर को दुबारा इस रास्ते पर गाड़ी नहीं चलाने की सख़्त हिदायत दी है। नक्सलियों ने घटना स्थल पर ही दो बड़े लाल बैनर और बड़ी संख्या में पर्चे फेंकें है। बैनर में लिखा है पल्ली बारसुर रोड पर पुलिस कैम्प उन्हें नहीं चाहिये साथ ही इस रोड पर यात्री बस नहीं चलाने की चेतावनी भी नक्सलियों ने लिख रखी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें