ऑनलाइन पद्धति से होंगी सभी कक्षाओं की परीक्षाएं, कॉलेजों-विश्वविद्यालयों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

कॉलेजों-विश्वविद्यालयों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश! Examination of all classes will be Organized through online method

ऑनलाइन पद्धति से होंगी सभी कक्षाओं की परीक्षाएं, कॉलेजों-विश्वविद्यालयों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 20, 2022 4:09 pm IST

बैकुंठपुर: Examination of all classes कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने और परीक्षाओं को भी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराए जाने का निर्देश दिया है। शासन के निर्देशानुसार बैंकुंठपुर प्रशासन ने भी कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में प​रीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित किए जाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी किया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Examination of all classes बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन ऑनलाईन पद्धति से सुनिश्चित किया जाए। शैक्षणिक-अशैक्षणिक अमले को एक-तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया जाए। रोस्टर ड्यूटी वाले दिवसों पर शैक्षणिक अमले द्वारा शिक्षण कार्य महाविद्यालय से, एवं शेष दिवसों में निवास से ही ऑनलाईन अध्यापन कार्य महाविद्यालय के समय-सारिणी अनुसार नियत समय पर लिया जाये।

 ⁠

Read More: इस हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका और 3 छात्र मिले कोरोना संक्रमित, तीन दिन के लिए स्कूल को बंद करने का आदेश

दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि महाविद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्य रोस्टर ड्यूटी अनुसार उपस्थित कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित होकर किया जायेगा किन्तु शेष समस्त कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम पद्धति से दूरभाष तथा ऑनलाईन प्रक्रिया से कार्यों में सहयोग करेंगे। किसी भी स्थिति में अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अवकाश स्वीकृति कराये बिना तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय का त्याग नहीं किया जायेगा।

Read More: उत्तराखण्ड में BJP के 59 प्रत्याशियों की सूची जारी, CM धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव 

 

Examination of all classes will be Organized through online method by ishare digital on Scribd

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

इस थाली में हैं 15 से ज्यादा तरह के पकवान, वीडियो देख लिया तो मज़ा आ जाएगा | IBC24 Food

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"