मानसून का मजा लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे विदेशी पक्षी, कलरव से गुलजार हुआ ये गांव, ग्रामीण मानते हैं देवदूत
मानसून का मजा लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे विदेशी पक्षी, कलरव से गुलजार हुआ ये गांवः Exotic birds reached Chhattisgarh to enjoy monsoon
गरियाबंदः Exotic birds reached Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून से पहले प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत लचकेरा में 5000 से ज्यादा एशियन ओपन बिल स्ट्रोक पक्षियों ने दस्तक दी है। लचकेरा गांव के पीपल, आम, इमली के पेड़ इन पक्षियों का बसेरा है।
Read more : पति को कैसे रखें मुट्ठी में? Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं शादीशुदा महिलाएं, जानकर चौक जाएंगे आप
Exotic birds reached Chhattisgarh ये पक्षी बांग्लादेश, कंबोडिया, चीन, लाओस समेत अन्य South-Asia के देशों में पाए जाते हैं। ग्रामीण प्रवासी पक्षी के आगमन को शुभ मानते है। पक्षियों के आना मतलब मानसून नजदीक है। पक्षियों को गांव वाले देवदूत की तरह मानते हैं और इनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते है। यही नहीं इन पक्षियों को अगर कोई गांव वाला मारता है, तो उस व्यक्ति को 2000 रुपए का दंड देना होता है।

Facebook



