रायपुर : Fake Ayurvedic pills : नकली आयुर्वेदिक दवा के खिलाफ राजधानी रायपुर में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने राजधानी रायपुर के गोंदवारा स्थित श्री महावीर ट्रांसपोर्ट में दबिश देकर लाखों रुपए की नकली आयुर्वेदिक दवा जब्त की है। यह पूरी दवाई गीतांजलि नगर की बजरंग फार्मेसी के नाम से आई थी।
यह भी पढ़ें : Renault ने एक साथ लॉन्च की ये तीन सस्ती कार, एक की कीमत मात्र 4.70 लाख रुपए
Fake Ayurvedic pills : बता दें कि, गुरूवार को भी राजधानी रायपुर की बजरंग फार्मेसी से भारी मात्रा में नकली आयुर्वेदिक गोलियां जब्त की गई थी। जब्त की गई दवाईयों की कीमत लगभग 3 करोड़ रू बताई गई थी। यह पूरी नकली आयुर्वेदिक गोलियां इंदौर की चंदा आयुष नामक फर्म से भेजी गई हैं। ड्रग डिपार्टमेंट पिछले कुछ दिनों से लगातार नकली दवाईयों को लेकर छापेमारी कर रही है।
आरक्षण पर नया रण, नए राज्यपाल, नया दांव
8 hours agoमुस्लिम युवक ने आदिवासी युवती से की शादी, BJP जिला…
10 hours agoफर्जी जाति प्रमाण पत्र से जीता जनपद सदस्य का चुनाव,…
10 hours ago