Fake Ayurvedic pills seized in raipur

लाखों की नकली आयुर्वेदिक गोलियां जब्त, राजधानी के इस ट्रांसपोर्ट में ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने मारा छापा

Fake Ayurvedic pills : नकली आयुर्वेदिक दवा के खिलाफ राजधानी रायपुर में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने

Edited By :   Modified Date:  February 4, 2023 / 06:25 PM IST, Published Date : February 4, 2023/6:25 pm IST

रायपुर : Fake Ayurvedic pills : नकली आयुर्वेदिक दवा के खिलाफ राजधानी रायपुर में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने राजधानी रायपुर के गोंदवारा स्थित श्री महावीर ट्रांसपोर्ट में दबिश देकर लाखों रुपए की नकली आयुर्वेदिक दवा जब्त की है। यह पूरी दवाई गीतांजलि नगर की बजरंग फार्मेसी के नाम से आई थी।

यह भी पढ़ें : Renault ने एक साथ लॉन्च की ये तीन सस्ती कार, एक की कीमत मात्र 4.70 लाख रुपए 

Fake Ayurvedic pills :  बता दें कि, गुरूवार को भी राजधानी रायपुर की बजरंग फार्मेसी से भारी मात्रा में नकली आयुर्वेदिक गोलियां जब्त की गई थी। जब्त की गई दवाईयों की कीमत लगभग 3 करोड़ रू बताई गई थी। यह पूरी नकली आयुर्वेदिक गोलियां इंदौर की चंदा आयुष नामक फर्म से भेजी गई हैं। ड्रग डिपार्टमेंट पिछले कुछ दिनों से लगातार नकली दवाईयों को लेकर छापेमारी कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें