बिजली कटौती से परेशान किसानों ने प्रशासन को सौपा ज्ञापन, मांगों को लेकर कही ये बात

Troubled by the power cut, the farmers submitted a memorandum to the administration :निर्बाध बिजली देने की किसानों ने प्रशासन से की मांग

बिजली कटौती से परेशान किसानों ने प्रशासन को सौपा ज्ञापन, मांगों को लेकर कही ये बात

farmers submitted a memorandum to the administration

Modified Date: February 14, 2023 / 12:18 pm IST
Published Date: February 14, 2023 12:18 pm IST

farmers submitted a memorandum to the administration: धमतरी- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बिजली की आंख मिचैली ने रवि सीजन में धान की फसल ले रहे किसानो के नाक में दम कर रख दी है। खेतो की सिंचाई नही होने से किसानो को चिंता बढ़ गई है कि कही फसल न मर जाए….ऐसे में किसानो ने अघोषित बिजली कटौती को बंद कर 24 घंटे बिजली देने की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़े : शिक्षा विभाग की नए सेटअप लागू करने की कवायद, अब इस तरीके से बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे शिक्षक

बिजली कटौती से खेतो की सिंचाई में हो रही दिक्कत

 ⁠

दरअसल धमतरी जिले के किसान बारिश और गर्मी दोनो सीजन में धान फसल लेते है। तो वही रवि सीजन के तहत किसानो ने अपने खेतो में धान की रोपाई कर चुके है। लेकिन बार बार बिजली कटौती से खेतो की सिंचाई नही हो पा रही है। जिसके चलते किसान काफी परेशान है। किसानो का कहना है कि 24 घंटे में 12 घंटे बिजली की कटौती हो रही है। ऐसे में खेतो की सिंचाई नही हो पा रही है। जिसके कारण से खेतो में दरारे आनी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र : ठाणे शहर में बगीचे में पेड़ से लटका मिला शव

निर्बाध बिजली देने की किसानों ने प्रशासन से की मांग

farmers submitted a memorandum to the administration: वही किसानो ने कहा की अगर यही हाल रहा तो फसल मर जायेगी। इन्ही सारी चीजों को देखते हुए किसानो ने निर्बाध बिजली देने की मांग प्रशासन से की है…..बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है कि बिजली कटौती नही करने को लेकर संबधित विभाग को निर्देश दिए है।


लेखक के बारे में