रायपुर: Farmers Suffer for Pesticides मॉनसून आ चुका है, बुआई की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और प्रदेश खाद की किल्लत से जूझ रहा है। किसानों की समस्या गंभीर है और दुर्भाग्य ये है कि इसका समाधान तो नहीं खोजा जा रहा है, अलबत्ता इस पर राजनीति भरपूर हो रही है।
Read More: शिवसेना में राजनीतिक संकट सच और झूठ की लड़ाई, लेकिन जीतेंगे तो हम ही: मंत्री आदित्य ठाकरे
Farmers Suffer for Pesticides आज 25 जून है, आज ही के दिन साल 1975 में देश में आपातकाल लगाया गया था । इस मौके पर आज राजनांदगांव में बीजेपी ने कालादिवस मनाया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया, प्रदेश में खाद की कमी को लेकर नारेबाजी की, एक सप्ताह के भीतर खाद उपलब्ध कराने की मांग की।
वैसे ना ये मांग नई है और ना ये समस्या, खाद की किल्लत पर दो महीनों से बात हो रही है और सिर्फ बात ही हो रही है। बीजेपी राज्य सरकार पर तोहमत लगा रही है और राज्य सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही है। तो ये थे आरोप, और आरोपों के जवाब। असली मुद्दा खाद का है, जो मिल नहीं रहा है और किसान परेशान है।
हिमाचल में कांग्रेस मजबूत स्थिति में: बघेल
2 hours agoछत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 389 नए मामले
2 hours ago‘शहर में तेजी से बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, भय…
4 hours ago