Bemetara News : खाद और बीज के लिए भटक रहे अन्नदाता, सहकारी समितियों के लगा रहे चक्कर

Bemetara me khaad aur bij sankat : खाद और बीज के लिए जिले के किसान लगातार सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 10:03 AM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 10:05 AM IST

Statement of Congress MLA regarding Hindu Rashtra

बेमेतरा : Bemetara me khaad aur bij sankat : खाद और बीज के लिए जिले के किसान लगातार सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अन्नदाताओं को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं अब किसान बाजार से खाद खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 2 महीने बाद होने वाला था बालिग, लेकिन इससे पहले ही कर दिया ये बड़ा कांड, अब खा रहे जेल की हवा 

Bemetara me khaad aur bij sankat : मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा जिले के सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और इसी के चलते किसानों को खाद और बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। किसानों को इस बार 52 हजार मैट्रिक टन खाद की जरुरत है, लेकिन इस बार सिर्फ 25 हजार 214 मैट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है। सहकारी समिति के कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के बाद किसान बाजार से खाद खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें