Janjgir Champa News: महिला डॉक्टर ने मितानिनों के साथ की ऐसी हरकत, कलेक्टर और CMHO से कर रहीं कार्रवाई की मांग
महिला डॉक्टर ने मितानिनों के साथ की ऐसी हरकत, कलेक्टर और CMHO से कर रहीं कार्रवाई की मांग Female doctor accused of misbehaving with Mitanins
Female doctor accused of misbehaving with Mitanins
जांजगीर चांपा। जिले की डॉक्टर अदिति सिंह द्वारा दुर्व्यवहार करने से व्यथित मितानिनों ने कलेक्टर और सीएमएचओ से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। मितानिनों का कहना है कि महिला डॉक्टर के द्वारा लगातार दुर्व्यवहार की जाती है, जिससे मितानिन काफी परेशान हैं।
Read more: जादू टोना के शक में हैवान बना शख्स, कर दिया ये कांड, फिर..
मितानिनों ने कलेक्टर और सीएमएचओ को दिए शिकायत में बताया है कि सेक्टर मीटिंग में डॉक्टर अदिति सिंह ने बुलाया था और मितानिनों की रिपोर्ट को डॉक्टर ने गलत बताया। इतना ही नहीं, महिला डॉक्टर ने मितानिनों से बदतमीजी से भी बात की। महिला डॉक्टर के दुर्व्यवहार से परेशान होकर मितानिन, कलेक्टोरेट और सीएमएचओ ऑफिस पहुंची और महिला डॉक्टर की शिकायत की है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



