The brother of the deceased killed the person on suspicion of witchcraft
सुकमा। नक्सल प्रभावित चिंतलनार थाना क्षेत्र नरसापुरम गांव में बीती रात एक ग्रामीण की जादू-टोना के शक में हत्या की गई है। IBC24 को मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की किसी बीमारी से मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि मृतक के भाई का शक गांव के ही मड़कम बंडी पर था, जिसके बाद कल रात मड़कम बंडी के घर पहुंचकर कवासी हांदा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिलहाल चिंतलनार थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नक्सल प्रभावित इलाक़ा होने की वजह से पुलिस सावधानी पूर्वक पूरे मामले की जांच कर रही है। IBC 24 से विष्णु प्रताप सिंह की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें