Sukma News: जादू टोना के शक में हैवान बना शख्स, कर दिया ये कांड, फिर..

जादू टोना के शक में हैवान बना शख्स, कर दिया ये कांड, फिर.. Suspected of witchcraft, a man became a monster

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 03:27 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 03:29 PM IST

The brother of the deceased killed the person on suspicion of witchcraft

सुकमा। नक्सल प्रभावित चिंतलनार थाना क्षेत्र नरसापुरम गांव में बीती रात एक ग्रामीण की जादू-टोना के शक में हत्या की गई है। IBC24 को मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की किसी बीमारी से मौत हो गई थी।

Read more: लंबे समय बाद प्रमोशन मिलने पर भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे शिक्षक, सामने आई ये बड़ी वजह 

बताया जा रहा है कि मृतक के भाई का शक गांव के ही मड़कम बंडी पर था, जिसके बाद कल रात मड़कम बंडी के घर पहुंचकर कवासी हांदा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। फिलहाल चिंतलनार थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नक्सल प्रभावित इलाक़ा होने की वजह से पुलिस सावधानी पूर्वक पूरे मामले की जांच कर रही है। IBC 24 से विष्णु प्रताप सिंह की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें