‘केंद्र सरकार हमें धान का एक रुपए नहीं देती’ मंत्री अमरजीत भगत ने कही ये बात, तो भाजपा नेता बोले- आपने तो सदन में कुछ और ही कहा था
धान खरीदी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच की रार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है! Fight Between BJP Congress
छत्तीसगढ़ में रिकॉर्डतोड़ धान खरीदी, 103 लाख मीट्रिक टन के पार पहुंचा आंकड़ाः Record paddy purchase in Chhattisgarh, the figure crossed 103
रायपुर: Fight Between BJP Congress छत्तीसगढ़ हर साल धान खरीदी का एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। प्रदेश में हर वर्ष लाखों किसानों का धान सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदी करती है। इस साल भी सरकार ने 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी कर लिया है। बता दें कि पिछले साल सरकार ने 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की थी, जो बीते साल तक अपने आप में एक रिकॉर्ड था। वहीं, दूसरी ओर धान खरीदी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच की रार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
Fight Between BJP Congress आज भी धान खरीदी के मुद्दे को लेकर खद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा के ट्वीट पर जवाब दिया है। अमरजीत भगत ने कहा है कि BJP तोड़-मरोड़ कर वीडियो जारी कर रही है। धान के लिए केंद्र सरकार एक पैसा नहीं देती है। हम अपने संसाधन से कर्ज लेकर धान खरीदते हैं। BJP झूठ बोलना और भ्रम फैलाना बंद करें।
वहीं, अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार 61 लाख मीट्रिक टन चावल खरीद रही, यानी प्रदेश का 92 लाख मीट्रिक टन धान केंद्र सरकार खरीद रही। पिछले 3 सालों में 91 हजार करोड़ रुपया केंद्र सरकार ने दिया था, ये बात खुद अमरजीत भगत ने विधानसभा में स्वीकार किया है। मंत्री जी विधानसभा के अंदर कुछ और बाहर कुछ बयान देते हैं।

Facebook



