राहुल गाँधी की फिसली जुबान.. काले कानून की जगह कहा “काले किसान”.. BJP के मंत्री ने कहा गोरा तो एक ही है ‘रॉबर्ट वाड्रा‘

Today the Bharat Jodo Yatra of Congress has entered Himachal Pradesh. Earlier yesterday, Rahul Gandhi addressed a big public meeting in Punjab during the yatra.

राहुल गाँधी की फिसली जुबान.. काले कानून की जगह कहा “काले किसान”.. BJP के मंत्री ने कहा गोरा तो एक ही है ‘रॉबर्ट वाड्रा‘

Rahul Gandhi's election rally in Meghalaya

Modified Date: January 19, 2023 / 02:01 pm IST
Published Date: January 19, 2023 2:01 pm IST

Rahul Gandhi got trolled once again during Bharat Jodo Yatra.

आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में दाखिल हो चुका हैं। इससे पहले कल पंजाब में राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। सभा में वे देशभर के किसानो को सम्बोधित कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और वो काले क़ानून की जगह ‘काले किसान’ कह गए। राहुल गांधी की इसी गलती को भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल विभाग ने लपक लिया और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। दूसरी तरफ भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर किसानो के मुद्दों को लेकर हमला भी बोला. लेकिन उससे पहले आप ये वीडियो देखियें।

Read more: जिला पंचायत अध्यक्षों को सीएम की सौगात, वेतन भत्ते में हुई बंपर बढ़ोतरी,

Read more : तिहरा शतक लगाने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “काले किसान? ये किसानों का अपमान है… राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक, कॉन्ग्रेस ने किसानों को बदहाली के कागार पर लाकर खड़ा कर दिया है।”

Read more : रायगढ़ के हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, कार दुर्घटना में 1 मासूम सहित 9 लोगों की दर्दनाक मौत 

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने इस पर तंज कसते हुए कहा, “काले किसान !!! गोरा तो एक ही है ‘रॉबर्ट वाड्रा‘।”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown