Magneto Mall Raipur News: मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले पर एक्शन, पुलिस ने इतने लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, CCTV फुटेज के आधार की जा रही आरोपियों की पहचान

मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले पर एक्शन, पुलिस ने इतने लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, FIR against 30 people in Magneto Mall vandalism case

Magneto Mall Raipur News: मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामले पर एक्शन, पुलिस ने इतने लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, CCTV फुटेज के आधार की जा रही आरोपियों की पहचान
Modified Date: December 24, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: December 24, 2025 9:02 pm IST

रायपुर। Magneto Mall Raipur News राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस के मौके पर की गई सजावट को लेकर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 30 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार, क्रिसमस पर्व को लेकर मैग्नेटो मॉल में विशेष सजावट की गई थी। इसी दौरान हिंदू संगठन से जुड़े कुछ कार्यकर्ता मॉल पहुंचे और सजावट को लेकर आपत्ति जताते हुए तोड़फोड़ की। घटना के बाद मॉल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई।

तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद तोड़फोड़ और शांति भंग करने के आरोप में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थान पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

राज्यभर में दिखा बंद का असर

Magneto Mall Raipur News छत्तीसगढ़ बंद का असर राज्यभर में देखने को मिल रहा है। धर्मांतरण और कांकेर में हुई हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, जिसके चलते कई इलाकों में दुकानें बंद रहीं। राजधानी रायपुर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता लाठी-डंडा लेकर निकले और बाजार बंद कराने पहुंचे। इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रतिष्ठान बंद कराए गए। वहीं कोरबा में सुबह होते ही लोग मुख्य चौक-चौराहों पर जुटने लगे। निहारिका घंटाघर, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी और टीपी नगर क्षेत्र में बंद समर्थक दुकानों को बंद कराते नजर आए।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।