Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR, पड़ोसी ने लगाए ये गंभीर आरोप, MLA ने भी दर्ज कराया मामला

छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR, पड़ोसी ने लगाए ये गंभीर आरोप, FIR filed against Jaijaipur Congress MLA Baleshwar Sahu

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR, पड़ोसी ने लगाए ये गंभीर आरोप, MLA ने भी दर्ज कराया मामला

Congress Observer for Bihar Election । Image Credit: IBC24 File Photo


Reported By: Rajkumar Sahu,
Modified Date: June 12, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: June 12, 2025 5:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू और पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर के बीच जमीन को लेकर विवाद।
  • विधायक पर पत्नी, मां और जीजा से मारपीट के आरोप, वहीं विधायक ने भी पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया।
  • पुलिस दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जांजगीर-चांपाः FIR filed against Jaijaipur Congress MLA: छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है। जांजगीर-चांपा जिले के जैजेपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर FIR दर्ज किया गया है। पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने शिकायत की है कि विधायक ने पत्नी, मां और जीजा से मारपीट की है। हालांकि इधर विधायक साहू ने भी पड़ोसी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। एसी का आउटडोर और चिमनी का धुआं पड़ोसी के जमीन में लगाने और निकालने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसी को लेकर दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ में भी शोक की लहर, सीएम साय, डिप्टी सीएम शर्मा सहित इन नेताओं ने जताया दुख

FIR filed against Jaijaipur Congress MLA: मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर राठौर ने पुलिस ने शिकायत की है कि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के घर के दो एसी के आउटडोर व चिमनी से धुंआ निकलने वाले स्थान को उसकी जमीन तरफ रखा है, जिसे हटाने को कहने के बाद भी नही हटाया था। इस पर 10 जून को बालेश्वर साहू के मकान पर काम करने वाले नौकर को हटाने कहा था।इस बात की जानकारी मिलते ही जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने गली और फिर घर आकर घर वालों से अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं जीजा हेमंत राठौर से मारपीट की, जिससे उनके गाल और पीठ पर चोट आई है।वहीं विधायक बालेश्वर साहू ने भी पड़ोसी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखवाई है। फिलहाल चांपा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 ⁠

Read More : Ahmadabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, घटना को बेहद दुखद बताया 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।