Kondagaon Assembly Elections 2023: सोनाबाल से लौटी पहली मतदान दल, कलेक्टर और एसपी ने बुक्के देकर किया दाल का स्वागत
Kondagaon Assembly Elections 2023: सोनाबाल से लौटी पहली मतदान दल, कलेक्टर और एसपी ने बुक्के देकर किया दाल का स्वागत
Kondagaon Assembly Elections 2023
अंजय यादव, कोंडागांव:
Kondagaon Assembly Elections 2023: कोण्डागांव जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद 7 नवंबर की शाम तक मतदान दले एक-एक कर लौट रहे हैं। मतदान दलों में सबसे पहले कोण्डागांव जिला से विधानसभा नारायणपुर के लिए सोनाबोल सेक्टर गई दल वापस लौटी। मतदान दल के वापस लौटने पर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी वाय अक्षय कुमार ने बुक्के देकर दल सदस्यों का स्वागत किया।
Kondagaon Assembly Elections 2023: मतदान दलों के वापसी पर उनका स्वागत करते हुए कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने बुक्के देकर बधाई दिया है, तो वहीं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा जवानों की भूमिका को अहम बताया।

Facebook



