छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 09:58 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 09:58 PM IST

नारायणपुर, 11 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो इनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपने हथियार भी त्याग दिए। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में पांच नक्सलियों लिमचु वड़दा (25), सुक्कू नुरेटी (38), कृष्णा नुरेटी (24), लालू राम (36) और कटियाराम मंडावी (40) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

उन्होंने बताया कि नक्सली लिमचु वड़दा पर एक लाख रुपये तथा सुक्कू नुरेटी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने हथियार भी सुरक्षा बलों को सौंप दिए हैं।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नारायणपुर जिले के कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत परलकोट एलओएस में सक्रिय थे।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में जारी विकास कार्य से प्रभावित होकर तथा संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद से परेशान होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए तथा उन्हें नक्सल उन्मुलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं दी जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में नारायणपुर जिले में अब तक कुल 92 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

भाषा सं संजीव

खारी

खारी