Attack on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिन्दू परिवार को ‘ज़िंदा जलाने’ की कोशिश.. सोये थे लोग, दरवाजा बंद कर लगा दी आग, खुद देखें Video..

Attack on Hindus in Bangladesh: पिरोजपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मंजूर अहमद सिद्दीकी ने घटना स्थल का दौरा किया और आश्वासन दिया कि घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 08:35 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 09:15 AM IST

Attack on Hindus in Bangladesh || Image- ThinkChina.sg file

HIGHLIGHTS
  • पिरोजपुर में हिंदू परिवारों के घर जलाए
  • बाहर से दरवाजे बंद कर लगाई आग
  • पुलिस ने पांच संदिग्धों को पकड़ा

Attack on Hindus in Bangladesh: ढाका: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर ताजा हमले की जानकारी मिली है। मुस्लिम बहुल पिरोजपुर जिले के दुमरिताला गांव में हिंदू परिवार के कम से कम पांच घरों में आग लगा दी गई। इसे टारगेट किलिंग का प्रयास माना जा रहा है। यह घटना रविवार यानी 28 दिसंबर की है। इससे पहले 18 दिसंबर को मयमनसिंह और कपड़ा मजदूर दीपू चंद्र दास पर भीड़ ने हमला कर दिया था और उन्हें मौतब के घाट उतार दिया था। ताजा हमला इस घटना के हफ्ते बाद की है।

सोये थे परिवार, बाहर से लगा दी आग

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। खबरों के मुताबिक, हमलावरों ने एक कमरे में कपड़ा भरकर उसमें आग लगा दी। इससे आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। हालांकि परिवार दहशत में है। एक फैमिली ने नाम न छापने की शर्त पर सिर्फ इतना बताया है कि, उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी और पुलिस इसकी जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे शुरू में अंदर ही फंस गए थे। आज तड़के आग लगने की आवाज सुनकर जागे तो दरवाजे बाहर से बंद थे।

सामान और जानवर जलकर खाक

Attack on Hindus in Bangladesh: पीड़ित परिवारो के सभी आठ सदस्य टिन की चादरें और बांस की बाड़ काटकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि, उनके घर और सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। इस आग में उनके पालतू जानवर भी मारे गए।

पिरोजपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मंजूर अहमद सिद्दीकी ने घटना स्थल का दौरा किया और आश्वासन दिया कि घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर यह हमला कहाँ हुआ?

Ans: यह घटना बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले के दुमरिताला गांव में रविवार को हुई

Q2. आगजनी के समय परिवार के लोग कैसे बचे?

Ans: परिवार ने टिन की चादरें और बांस की बाड़ काटकर बाहर निकलकर जान बचाई

Q3. इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

Ans: पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया