(Stock Market 30 December 2025/ Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Stock Market 30 December 2025: मंगलवार 30 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत सुस्त रहने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी के शुरुआती रुझान भी यह इशारा कर रहे हैं कि बाजार में सीमित दायरे में कारोबार के साथ नरम ओपनिंग हो सकती है।
गिफ्ट निफ्टी, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर की तुलना में करीब 29 अंक या 0.11% नीचे 25,936 के आसपास कारोबार करता दिखा। इससे घरेलू बाजार में नकारात्मक भावनाओं के साथ कारोबार शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं।
सोमवार को भारतीय बाजार लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 345.91 अंक फिसलकर 84,695 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 25,942 के स्तर पर पहुंच गया।
एशियाई शेयर बाजारों में सात सत्रों की तेजी के बाद हल्की गिरावट देखी गई। एशिया-पैसिफिक इंडेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जापान का टॉपिक्स और यूरो स्टॉक्स फ्यूचर्स कमजोर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बाजार में हल्की मजबूती दिखाई दी। कई एशियाई देशों में यह साल का आखिरी कारोबारी दिन भी है।
अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को टेक शेयरों की अगुवाई में गिरावट आई। डॉऊ जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक तीनों लाल निशान में बंद हुए। इस बीच डॉलर इंडेक्स में मामूली मजबूती देखने को मिली, जबकि यूरो और पाउंड दबाव में रहे।
सोना और चांदी रिकॉर्ड स्तरों से फिसलने के बाद सीमित दायरे में कारोबार करते दिखे। हाल ही में चांदी में तेज गिरावट के बाद स्थिरता आई, जबकि सोने में मामूली बढ़त रही। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई, जहां WTI और ब्रेंट दोनों ऊंचे स्तरों के आसपास बने रहे।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।