Narayanpur News: नारायणपुर में 5 ग्रामीणों की मौत, छट्टी का खाना खाने के बाद गई जान, कई लोगों के बीमार होने की खबर
Narayanpur News: बताया जा रहा है कि ये लोग छट्टी कार्यक्रम में खाना खाने गए थे। वहीं से खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग हो गया है। नारायणपुर कलेक्टर ने मामले की पुष्टि की है।
Bihar Chunav 2025:. Image Source- IBC24 Archive
- कई ग्रामीणों के बीमार होने की खबर
- नारायणपुर कलेक्टर ने मामले की पुष्टि की
- ग्रामीणों से सावधानी बरतने और संदिग्ध भोजन से दूर रहने की अपील
नारायणपुर: Narayanpur News, नारायणपुर अबूझमाड़ क्षेत्र के गोट गांव में फूड पॉइजनिंग से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति का गंभीर हालत में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये लोग छट्टी कार्यक्रम में खाना खाने गए थे। वहीं से खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग हो गया है। नारायणपुर कलेक्टर ने मामले की पुष्टि की है।
कई ग्रामीणों के बीमार होने की खबर
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। कई ग्रामीणों के बीमार होने की खबर भी सामने आ रही है। भैरमगढ़ से भी मेडिकल टीम रवाना की गई है।
स्थानीय ग्रामीणों और अधिकारियों के अनुसार, कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और उनका इलाज जारी है। दुर्गम इलाके में होने के कारण, भैरमगढ़ से भी विशेष मेडिकल टीम को रवाना किया गया। एक गंभीर हालत में मरीज को भैरमगढ़ उप-स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार किया जा रहा है।
ग्रामीणों से सावधानी बरतने और संदिग्ध भोजन से दूर रहने की अपील
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और संदिग्ध भोजन से दूर रहने की अपील की है। घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में स्थिति पर नजर रखे हुए है। वहीं इस घटना से वे सभी लोग दहशत में हैं जिन्होंने छट्ठी में जाकर खाना खाया था।
read more: भारतीय कंपनियों का राजस्व मामूली बढ़ा, दूसरी तिमाही में लाभप्रदता 0.50 प्रतिशत से अधिक घटी: रिपोर्ट
read more: कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने बिहार प्रभारी अल्लावरू खिलाफ किया प्रदर्शन, हटाने की मांग की

Facebook



