CM Sai On CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ बजट में क्या होगा खास? सीएम साय ने खुद किया खुलासा, नए विस भवन को लेकर भी कही ये बात
छत्तीसगढ़ के बजट में चीजों पर रहेगी फोकस, सीएम साय ने खुद किया खुलासा, Focus will be on these things in Chhattisgarh's budget, CM Sai himself revealed
Sai Cabinet Meeting Today/ Image Credit: CG DPR
रायपुर: CM Sai On CG Budget 2025 छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
CM Sai On CG Budget 2025 बैठक के बाद सीएम साय ने बजट को लेकर कहा कि पिछली बार समावेशी बजट से मोदी गारंटी को पूरा किए थे। इस बार ब़जट भी कल्याणकारी और समावेशी होगा। अटल जी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है। नगरीय और पंचायती क्षेत्रों में विकास काम होंगे। अगला सत्र नए विधानसभा भवन में होगा।
बता दें कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। पहले दिन सोमवार 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी होगी। बाकी दिन विधायकों के सवालों पर चर्चा होगी। 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक छुट्टी और होली के त्योहार की वजह से विधानसभा की कार्रवाई नहीं होगी। 17 मार्च से दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी।

Facebook



