VIP Darshan Ban in Kashi Vishwanath Mandir| Photo Credit: IBC24
VIP Darshan Ban in Kashi Vishwanath Mandir: वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन पर रेक लगा दी गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं से महाशिवरात्रि के दिन पर्याप्त समय, खानपान का ध्यान रखते हुए व धैर्य के साथ ही दर्शन करने आने की खास अपील की है। शिवरात्रि के महापर्व के चलते यह निर्णय लिया गया है।
25 से 27 फरवरी तक VIP दर्शन पर रोक
दरअसल, महाकुंभ के चलते काशी में भीड़ ज्यादा होने से VIP सुविधाएं बंद रहेंगी। बता दें कि, काशी विश्वनाथ धाम में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ की महाशिवरात्रि जैसी झलक देखने को मिलेगी। मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। वहीं, महाकुंभ से आने वाले साधु नागा संतों के प्रवेश व आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 25-27 फरवरी तक सभी प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना
VIP Darshan Ban in Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान तकरीबन 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचने की संभावना है।