CG Vyapam New Website: व्यापमं की नई वेबसाइट तैयार… अभ्यर्थी अब इस नए लिंक से कर सकेंगे आवेदन
CG Vyapam New Website: व्यापमं की नई वेबसाइट तैयार... अभ्यर्थी अब इस नए लिंक से कर सकेंगे आवेदन vyapamaar.cgstate.gov.in
CG SET 2024
CG Vyapam New Website: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नियंत्रक से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में संचालित वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन एप्लीकेशन फार्म भरते समय, प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय एवं परीक्षा परिणाम जारी उपरांत अत्यधिक संख्या में हिट्स होने से अभ्यर्थियों को असुविधा हो रही थी।
Read More: बस्तर में शुरू होगी “नियत नेलानार” योजना, आदिवासियों को मिलेंगी फ्री बिजली समेत कई मूलभूत सुविधाएं..देखें
अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापमं द्वारा एक नई वेबसाइट https://vyapamaar.cgstate.gov.in बनाई गई है। इस वेबसाइट में सिर्फ मुख्य सूचनायें, नवीन पंजीयन, अभ्यर्थी लॉगिन एवं परीक्षा परिणामों को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके साथ ही वर्तमान में संचालित व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पूर्व की भांति चलती रहेगी।

Facebook



