Bhilai News: तंत्र विद्या से इलाज के बहाने जबरन सेक्स, कई बार गर्भपात, धोखे से शादी, आरोपी की पत्नी ने की युवती को भागने में मदद

Bhilai News: कुरूद निवासी युवती के माता पिता ने जामुल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को जबरन अपनी बेटी को साथ ले जाने का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को दिया है।

Bhilai News: तंत्र विद्या से इलाज के बहाने जबरन सेक्स, कई बार गर्भपात, धोखे से शादी, आरोपी की पत्नी ने की युवती को भागने में मदद

Bhilai News, image source: ibc24

Modified Date: November 19, 2025 / 11:08 pm IST
Published Date: November 19, 2025 11:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्कूली शिक्षा के दौरान मानसिक तनाव से गुजर रही थी युवती
  • इलाज के बहाने ले गए बनाने लगा शारीरिक संबन्ध
  • आर्य समाज में करा दी शादी
  • पत्नी ने की पीड़िता की भागने में मदद
  • युवती को जबदस्ती घसीटते हुए कार में बैठाकर ले गया

भिलाई: Bhilai News, भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में तंत्र विद्या के नाम पर रायपुर निवासी एक शादीशुदा 40 वर्षीय व्यक्ति हेमन्त अग्रवाल और उसकी मां लीला अग्रवाल द्वारा 21 वर्षीय युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पहले तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद युवती को पढ़ाने के नाम पर रायपुर ले गए और डेढ़ साल तक प्रताड़ित करते रहे।

किसी तरह युवती वहां से भागकर भिलाई पहुंची तो आज फिर आरोपी उसे जबरदस्ती घसीटते हुए गाड़ी में बैठाकर ले साथ ले गया। जिसके बाद कुरूद निवासी युवती के माता पिता ने जामुल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को जबरन अपनी बेटी को साथ ले जाने का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हेमंत अग्रवाल के खिलाफ मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

2023 में स्कूली शिक्षा के दौरान मानसिक तनाव से गुजर रही थी युवती

युवती की मां और बुआ ने बताया कि पहले भी उनकी बेटी ने 11 अक्टूबर को एसएसपी दुर्ग को लिखित शिकायत देकर आरोपी की करतूतों को बताया था। उन्होंने बताया कि साल 2023 में स्कूली शिक्षा के दौरान युवती मानसिक तनाव से गुजर रही थी। तभी भिलाई के सेक्टर 6 स्थित उसके माता की चाय नाश्ते की दुकान में रायपुर निवासी महिला लीला अग्रवाल ने बताया कि उसका बेटा झाड़ तंत्र विद्या से यह रोग ठीक कर सकता है। इस बात पर हेमंत और लीला का युवती के घर आना जाना शुरू हो गया। और युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर अक्टूबर 2023 से शारीरिक संबन्ध बनाने लगा।

 ⁠

इलाज के बहाने ले गए आर्य समाज में करा दी शादी

वहीं कुछ महीने बाद आरोपी हेमंत अग्रवाल की मां लीला अग्रवाल युवती को रायपुर यह बोलकर ले गई कि वे अब उसे पढ़ाएंगे और उसका इलाज कराएंगे। लेकिन वहां आर्य समाज में शादी करा दी। युवती की शिकायत के अनुसार वहाँ उसे कमरे में बंद कर लगातार प्रताड़ित किया गया। युवती ने शिकायत में बताया है कि तंत्र विद्या से लगातार डराने धमकाकर 2 से 3 बार उसका गर्भपात कराया गया।

पत्नी रागनी अग्रवाल ने की पीड़िता की भागने में मदद

आरोपी पर रायपुर के अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी हेमंत अग्रवाल की एक और पत्नी रागनी अग्रवाल है और उसकी बेटी भी है। रागनी ने ही उनकी बेटी को वहाँ से भागने में और पुलिस तक शिकायत पहुंचाने में मदद की है। इस मामले में 3 दिन तक सखी सेंटर में रहने के बाद पीड़िता को शिकायत पर हेमंत अग्रवाल को बुलाया गया था। जहाँ पर आरोपी ने सखी सेंटर वालों से भी गाली गलौच किया।

युवती को जबदस्ती घसीटते हुए कार में बैठाकर ले गया

15 अक्टूबर 2025 को पीड़िता के पिता उसे अपने साथ घर ले गए। वहीं आज आरोपी अपने तीन साथियों के साथ कार से आकर युवती को जबदस्ती घसीटते हुए कार में बैठाकर रायपुर ले गया। वहीं इस बीच पीड़ित युवती चीखती रही। वहीं आरोपी ने जामुल थाने में बकायदा इसकी सूचना भी दी थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com