Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के​ किसानों के लिए गुड न्यूज, केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह ने की कई बड़ी घोषणाएं, इनकम में होगा बंपर इजाफा

Dhamtari News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पहुंचे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के​ किसानों के लिए गुड न्यूज, केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह ने की कई बड़ी घोषणाएं, इनकम में होगा बंपर इजाफा

Dhamtari News, image source: ibc24

Modified Date: November 19, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: November 19, 2025 6:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री के संबोधन को धमतरी के हजारों किसानों ने लाइव सुना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी
  • छत्तीसगढ़ के किसानों को 500 करोड़ रुपए की राशि
  • राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा
  • 2242 करोड़ की लागत से 2442 किलोमीटर लंबाई की 774 सड़कों का शिलान्यास

धमतरी: Dhamtari News, धमतरी आज देश की बड़ी राजनीतिक और कृषि घोषणाओं का केंद्र रहा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पहुंचे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े, और धमतरी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना।

धमतरी… जहां आज पूरे प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी सौगातों की बरसात हुई। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे और इस पूरे आयोजन से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े। प्रधानमंत्री के संबोधन को धमतरी के हजारों किसानों ने लाइव सुना और यह शहर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।

Dhamtari News, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा— देश का भविष्य गांव और किसान से तय होता है, किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त एक बार फिर किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन में स्थिरता लाने का संकल्प है। उन्होंने किसानों को डिजिटल टेक्नोलॉजी, सिंचाई के नए मॉडल, और बाज़ार से सीधा जुड़ाव बढ़ाने पर जोर दिया।धमतरी सहित पूरे छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री के इस सीधे संवाद को सुना और सराहा।

 ⁠

2242 करोड़ की लागत से 2442 किलोमीटर लंबाई की 774 सड़कों का शिलान्यास

समारोह में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2242 करोड़ की लागत से 2442 किलोमीटर लंबाई की 774 सड़कों का शिलान्यास किया गया। सरकार का दावा—किसानों को मंडी, शहर और बाजारों तक पहुंच पहले से दोगुनी आसान होगी। अपने भाषण में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के भविष्य, फसलों के बाजार, तकनीक और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई अहम घोषणाएँ की। शिवराज सिंह ने बताया—अब तक केंद्र सरकार 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए किसानों को सम्मान निधि के रूप में दे चुकी है। आज एक ही दिन में 18 हजार करोड़ रुपए देशभर के किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए।

छत्तीसगढ़ के किसानों को 500 करोड़ रुपए की राशि

छत्तीसगढ़ के किसानों को आज 500 करोड़ रुपए की राशि मिली। किसानों को आधुनिक सिंचाई अपनाने के लिए ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम पर 55% सब्सिडी दी जाएगी। कम पानी में ज्यादा उत्पादन… यही सरकार का लक्ष्य है। छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए ग्रीन हाउस और पाली हाउस पर भी भारी सब्सिडी देने की बात कही गई। फूलों और सब्जियों की नई खेती मॉडल को बढ़ावा मिलेगा। किसानों की पूरी जानकारी एक जगह रखने के लिए Farmer ID बनाई जाएगी। फसल नुकसान की जानकारी भी डिजिटल होगी और जितना नुकसान, उतना मुआवजा…यानी पारदर्शिता और सुविधा दोनों मिलेगी।

राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा

मखाना उत्पादन तेज़ी से बढ़ रहा है, इसे देखते हुए राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा भी की गई। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, इस बोर्ड में छत्तीसगढ़ को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। जिससे किसानों को देशभर में नई पहचान मिलेगी। धमतरी का यह आयोजन सिर्फ एक समारोह नहीं… बल्कि किसानों के भविष्य, तकनीक और बाजार को नया आयाम देने का राष्ट्रीय मंच बन गया। प्रधानमंत्री के सीधे जुड़ने और कृषि मंत्री की घोषणाओं के बाद किसानों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com