सोशल मीडिया में निगरानी और मॉनिटरिंग सेल का गठन, सीएम भूपेश के निर्देश के बाद एसपी ने बनाई टीम

सोशल मीडिया में निगरानी और मॉनिटरिंग सेल का गठन, सीएम भूपेश के निर्देश के बाद एसपी ने बनाई टीम

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर। प्रदेश में हो रहे सायबर अपराध और सोशल मीडिया में हो रहे आपत्तिजनक टीका टिप्पड़ियों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। इन चीजों को लेकर सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह सेल सोशल मीडिया में निगरानी और मॉनिटरिंग करेगी।

ये भी पढ़ें: खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले पहले फुटबॉलर छेत्री ने कहा, स्वप्निल सफर रहा

सोशल मीडिया में निगरानी और मॉनिटरिंग के लिए सायबर सेल टीआई गिरीश तिवारी को प्रभारी बनाया गया है, टीम में 1 हवलदार समेत 2 आरक्षक को शामिल किया गया है। जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस आशय का एक आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: अभिव्यक्ति की आजादी के बिना लोकतंत्र अर्थहीन : तसलीमा नसरीन