महंगाई मुद्दा नहीं है “दारू” मुद्दा है, भाजपा नेता का बड़ा बयान, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
Rajesh Munat on liquor ban भाजपा पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बयान मंहगाई को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन और बयान पर बोले राजेश
Rajesh Munat on liquor ban
Rajesh Munat on liquor ban: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसे लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बड़ा बयान सामने आया है। राजेश मूणत ने कहा कि जनता पूछ रही है है कि सरकार जनता को पट्टा कब देगी और शराबबंदी कब होगी।
Rajesh Munat on liquor ban: आगे राजेश मूणत ने कहा कि महंगाई मुद्दा नहीं है दारू मुद्दा है। अवैध रूप से जो पैसे कमाए हैं वह मुद्दा है। इस दौरान उन्होंने सवाल करतेहुए कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कब करोगे? कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने 160 क्यों 200 सीट पर क्यों नहीं किया जीत का दावा, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- “मन की बात ” में पीएम ने किया MP के इन गांव का किया जिक्र, देश को दिया ये बड़ा संदेश

Facebook



