महंगाई मुद्दा नहीं है “दारू” मुद्दा है, भाजपा नेता का बड़ा बयान, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Rajesh Munat on liquor ban भाजपा पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बयान मंहगाई को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन और बयान पर बोले राजेश

महंगाई मुद्दा नहीं है “दारू” मुद्दा है, भाजपा नेता का बड़ा बयान, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Rajesh Munat on liquor ban

Modified Date: July 30, 2023 / 03:45 pm IST
Published Date: July 30, 2023 3:45 pm IST

Rajesh Munat on liquor ban: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसे लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बड़ा बयान सामने आया है। राजेश मूणत ने कहा कि जनता पूछ रही है है कि सरकार जनता को पट्टा कब देगी और शराबबंदी कब होगी।

Rajesh Munat on liquor ban: आगे राजेश मूणत ने कहा कि महंगाई मुद्दा नहीं है दारू मुद्दा है। अवैध रूप से जो पैसे कमाए हैं वह मुद्दा है। इस दौरान उन्होंने सवाल करतेहुए कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कब करोगे? कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने 160 क्यों 200 सीट पर क्यों नहीं किया जीत का दावा, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

 ⁠

ये भी पढ़ें- “मन की बात ” में पीएम ने किया MP के इन गांव का किया जिक्र, देश को दिया ये बड़ा संदेश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...