CG Dharmantaran News: छत्तीसगढ़ में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण करा रही थी पूर्व डिप्टी कलेक्टर, इतने लोग थे मौके पर, अब पहुंची सलाखों के पीछे
छत्तीसगढ़ में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण करा रही थी पूर्व डिप्टी कलेक्टर, Former Deputy Collector Arrested in Chhattisgarh
अंबिकापुरः CG Dharmantaran News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के शहरी इलाक़ों के साथ-साथ गांव-गांव तक अब धर्मांतरण का जाल बिछता जा रहा है। वहीं ताजा मामले रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपने घर में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर शहर के नमनाकला स्थित 65 वर्षीय रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो बीतें 26 जनवरी को चंगाई सभा की आड़ में हिंदू समुदाय के कुछ लोगों धर्मांतरण करा रही थी। हिंदू संगठन की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो के घर पर दबिश दी थी, जहां 50 से 60 लोग बिना किसी अनुमति के ही चंगाई सभा में शामिल हुए थे। मामले में गांधीनगर पुलिस ने रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो के खिलाफ हिंदू संगठन की लिखित रिपोर्ट के आधार पर नामजद FIR दर्ज की थी।
फरार थी ओमेगा टोप्पो
CG Dharmantaran News: वहीं FIR दर्ज होने के बाद ओमेगा टोप्पो मौके से फरार हो गई थी, जिसे गुरुवार को अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिपोर्ट पर सलाखों के पीछे यानी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। वहीं इसकी पुष्टि करते हुए सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि गांधीनगर पुलिस ने जप्त रजिस्टर और साक्ष्यों का बयान लेकर पूरे मामले में आगे की विवेचना कर रहीं है।
इन्हें भी पढ़े:-
- iPhone Air 2: कैमरा तो बस शुरुआत है… सबसे पतले iPhone में मिलेंगे ये बड़े बदलाव जो Apple फैन्स को कर देंगे हैरान! जानिए क्या-क्या बदलेगा?
- Indian Railways News: रेलवे की ये सुविधाएं हैं बिल्कुल फ्री, मगर ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं, अपना अगला सफर आरामदायक बनाना चाहते हैं तो जल्दी पढ़ लें ये खबर
- CG Assembly Budget Session 2026: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी, 23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगी सदन की कार्यवाही

Facebook


