CG News: फर्जी डॉक्टर के ऑपरेशन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत, अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर FIR

फर्जी डॉक्टर के ऑपरेशन से विधानसभा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत, Former Vidhan Sabha speaker dies due to operation by fake doctor

CG News: फर्जी डॉक्टर के ऑपरेशन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत, अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक पर FIR

CG News: Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 21, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: April 20, 2025 4:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव ने बिना वैध डिग्री के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का इलाज किया।
  • इलाज के 20 दिन बाद राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मौत, बेटे ने की शिकायत।
  • अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी लापरवाही और मिलीभगत के आरोप में FIR दर्ज।

बिलासपुर : CG News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मौत के मामले अपोलो के फर्जी डॉक्टर और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने स्व. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल का ऑपरेशन किया था, ऑपरेशन के 20 दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। सरकंडा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Read More : Yes Bank Share Price: Yes Bank ने तिमाही रिजल्ट्स किए सार्वजनिक, निवेश के लिए क्या है सही वक्त? – NSE:YESBANK, BSE:532648

CG News : बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में 2006 में हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शुक्ल की मौत के मामले में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर इलाज किया, और लापरवाही से मौत का कारण बना। स्व राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के बेटे प्रदीप शुक्ल ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद IPC की धारा 420, 465, 466, 468, 471, 304, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में आरोपी के नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम तक अलग-अलग पाए गए हैं। आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी पहले ही मध्यप्रदेश के दमोह से हो चुकी है।

 ⁠

Read More : Waqf Amendment Act 2025: ‘दाऊदी बोहरा हमारे दीनी भाई हैं’… ओवैसी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, बोले- हम भी जानते हैं कि शतरंज कैसा खेलना है 

इस मामले में अपोलो प्रबंधन को भी आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि बिना दस्तावेज सत्यापन के अस्पताल प्रबंधन ने फर्जी डॉक्टर को भर्ती कर इलाज का मौका दिया, जिससे गंभीर लापरवाही हुई और मरीज की जान चली गई। पुलिस अब प्रबंधन की भूमिका की भी जांच कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।