पांच दिन बाद कुएं में मिली ढाई साल के मासूम की लाश, दो से तीन दिन पुराना है शव
पांच दिन बाद कुएं में मिली ढाई साल के मासूम की लाश, दो से तीन दिन पुराना है शव! Found 2.5 Year Minor Dead Body Who missing Last 5 days
जांजगीर-चांपा: 2.5 Year Minor Dead Body जिले के बड़ेसीपत गांव से लापता ढाई साल के मासूम की लाश 5 दिन बाद कुएं में मिली है। बच्चे का शव 2 से 3 दिन पुराना है। वहीं जिस जगह पर बच्चे की लाश मिली है, उस जगह पर पहले भी उसकी तलाश की जा चुकी थी। ऐसे में पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या कर बच्चे के शव को कुएं में फेंका गया है।
Read More: राज्यसभा सीट के लिए अब तक न तो कोई दावेदारी हुई है और न चर्चा: सीएम भूपेश बघेल
2.5 Year Minor Dead Body SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि 8 मार्च को दोपहर 2 बजे अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा आयुष घर के सामने से अचानक लापता हो गया था। बच्चे की 6 साल की चचेरी बहन ने बताया था कि बाइक में 2 लोग आए थे और आयुष को उठाकर ले गए, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही थी।

Facebook



