Gang war in Raipur Central Jail: रायपुर सेंट्रल में एक साथ दो गैंगवार, केके श्रीवास्तव के करीबी आशीष शिंदे पर कटर से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
रायपुर सेंट्रल जेल में हुआ गैंगवार, विचाराधीन कैदी पर कटर से हमला, Gang war broke out in Raipur Central Jail, undertrial prisoner attacked with a cutter
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरुवार को यहां के सेंट्रल जेल में एक के बाद दो बड़े गैंगवार हुए हैं। जेल के बैरक नंबर-8 के पास कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। वहीं बैरक नंबर-2 के पास रमजान नाम के कैदी पर हमला किया गया है। आशीष शिंदे को गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद अब जेल में सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल में बंद तांत्रिक केके श्रीवास्तव का करीबी है। केके श्रीवास्तव के साथ आशीष भी जेल में बंद है। देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर हत्या के प्रयास के विचाराधीन कैदियों रोहित तांडी और चंदन सोनी ने उस पर अचानक कटर से हमला कर दिया। आशीष के गाल और हाथ में गंभीर चोटें आई है। उसे मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वहीं एक दूसरी घटना में हत्या के प्रयास के बंद विचाराधीन कैदी महेश रात्रे और जामवंत ने रमजान नाम के कैदी पर कटर से हमला कर दिया। जेल के बैरक नंबर 02 के पास हुई है। गुरुवार को खाना बांट जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विचाराधीन कैदी महेश रात्रे व जामवंत और रमजान नाम के कैदी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि महेश रात्रे और जामवंत ने रमजान पर कटर से हमला कर दिया। हमले में रमजान गंभीर रुप से घायल हो गया।

Facebook



