Amazing makeup of Baba Kuleshwarnath ji with banana fruit on Harihar Milan
राजिम। गरियाबंद जिले के कुलेश्वरनाथ मंदिर में अक्षय तृतीया के दूसरे दिन आज बाबा कुलेश्वरनाथ जी का केले के फल से अद्भुत श्रृंगार किया गया। ऐसी मान्यता है कि भगवान राजीवलोचन जी बाबा कुलेश्वरनाथ से अक्षय तृतीया के दूसरे दिन मिलने पहुंचते है, जिसे हरिहर मिलन कहा जाता है।
MP News: मां पीतांबरा का प्राकट्य उत्सव कल, निकाली जाएगी रथ यात्रा, देश के कई बड़े राजनेता होंगे शामिल
इस दौरान भगवान राजीवलोचन जी के पद चिन्हों को कमल फूल के पत्ते में पर प्रतीकात्मक रूप में बनाया जाता है, उसके बाद बाबा कुलेश्वरनाथ जी का फलों से अद्भुत श्रृंगार कर बाबा के जयघोष किये जाते है। इसी कड़ी में आज बाबा का पके हुवे केले के फल से श्रृंगार किया गया। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें