Gariaband Naxal Surrender : credit : IBC24
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। साल की शुरुआत से ही नक्सली संगठन को बड़े झटके मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज गरियाबंद जिले में एक साथ 48 लाख रुपये के इनामी 9 खूंखार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों में 6 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। सरेंडर करने वालों में नक्सली संगठन के बड़े चेहरे, कमांडर बलदेव और महिला डीवीसी (DVC) मेंबर अंजू भी शामिल हैं। Chhattisgarh Naxalism Update इन सभी ने एक साथ पुलिस लाइन में चार AK-47, 1 इंसास और 303 राइफल जैसे हथियार सौंपकर मुख्यधारा में वापसी की है। इस बात की पुष्टि IG ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।
आपको बता दें कि बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत थाना भोपालपटनम और थाना फरसेगढ़ के सरहदी जंगल-पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 04 महिला माओवादी सहित कुल 06 माओवादी कैडर मारे गए हैं। CG Police Naxal Operation 2026 मारे गए माओवादियों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी का इंचार्ज और शीर्ष माओवादी नेता DVCM दिलीप बेंडजा भी शामिल हैं, जिस पर 08 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
इससे पहले 14 तारीख को सुकमा जिले में केरलापाल एरिया कमेटी में सक्रिय 29 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। Gariaband Naxal Surrender छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे इन आत्मसमर्पणों से नक्सली संगठन की कमर टूटती नजर आ रही है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट जारी करते हुए नक्सलियों को मुख्यधारा में वापसी करने का संदेश दिया था।