Gariaband News: स्कूल स्टाफ भूलकर भी मीडिया से न करें बात ! BEO के इस लेटर में शिक्षकों के लिए जारी हुआ फरमान
Mainpur BEO letter viral: गरियाबंद जिला के मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को मीडिया वालों से दूरी बनाकर रखनी है।
Gariaband News, image source: social media
- शिक्षकों को मीडिया से ही बात करने पर प्रतिबंध
- अब शिक्षकों और पत्रकारों में फैली नाराजगी
- मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से नया आदेश
Gariaband News: गरियाबंद जिले के एक विकासखंड शिक्षाधिकारी द्वारा जारी किया गया आदेश इन दिनों जमकर चर्चा में है। जारी आदेश में कुल सात बिंदु रखे गए हैं। उनमें भी सबसे अहम यह है कि बीईओ साहब ने शिक्षकों पर मीडिया से ही बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दरअसल, गरियाबंद जिला के मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को मीडिया वालों से दूरी बनाकर रखनी है। बीईओ के इस आदेश में कई जरूरी बातों का जिक्र किया गया है। जिसमें कहा गया है कि स्कूल साफ रखें, समय से चलाएं।
Mainpur BEO letter viral, बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद कुछ सरकारी स्कूलों की छत गिरने, पानी भरने, बच्चों की परेशानियों से जुड़े कई मामले लगातार मीडिया में आ रहे हैं। जिसके कारण बीईओ को ऐसा आदेश जारी करना पड़ा है।
BEO के आदेश में क्या ? जानें
बीईओ द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कुल सात निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें कहा गया है कि –
—सरकार के निर्देशानुसार स्कूल का संचालन निर्धारित समय तक ही करें
—विद्यालय का रखरखाव सही रखें
—जर्जर भवन में स्कूल का संचालन न करें। व्यवस्थित स्थान पर शाला का संचालन करें, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो
—मीडिया से किसी भी प्रकार का स्कूल के संबंध में बाईट या वर्जन देने से बचें
—स्कूल की रसोई कक्ष और शौचालय साफ रखें
—संकुल प्रचार्य/ संकुल समन्वयक प्रतिदिन अपने संकुल के स्कूलों का मॉनिटरिंग करें
—विद्यालय के जरूरी दस्तावेज/ पंजी संधारण करें, जिसे उच्चाधिकारी के सामने समय पर प्रस्तुत किया जा सके
अब शिक्षकों और पत्रकारों में फैली नाराजगी
अब इस नए आदेश के जारी होने के बाद ब्लॉक के तमाम स्कूलों के शिक्षकों और पत्रकारों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि इससे स्कूलों का सच सामने नहीं आ पाएगा। जब स्कूलों में जर्जर भवन, गंदे शौचालय या मिड-डे मील की गड़बड़ी होती है, तो मीडिया ही इन मामलो को उठाती है। इसके बाद कई बार सरकार मामले में संज्ञान लेकर एक्शन लेती है। लेकिन, इस आदेश के बाद छात्रों का भविष्य बर्बाद होता है तो इसे सामने कौन लाएगा।
READ MORE: Sexy Video: सुहाना खान का सेक्सी वीडियो वायरल, अकेले में ही देखें यह हॉट बोल्ड वीडियो

Facebook



