Gariaband News: स्कूल स्टाफ भूलकर भी मीडिया से न करें बात ! BEO के इस​ लेटर में शिक्षकों के लिए जारी हुआ फरमान

Mainpur BEO letter viral: गरियाबंद जिला के मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को मीडिया वालों से दूरी बनाकर रखनी है।

Gariaband News: स्कूल स्टाफ भूलकर भी मीडिया से न करें बात ! BEO के इस​ लेटर में शिक्षकों के लिए जारी हुआ फरमान

Gariaband News, image source: social media

Modified Date: July 12, 2025 / 10:50 pm IST
Published Date: July 12, 2025 10:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षकों को मीडिया से ही बात करने पर प्रतिबंध
  • अब शिक्षकों और पत्रकारों में फैली नाराजगी
  • मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से नया आदेश

Gariaband News: गरियाबंद जिले के एक विकासखंड शिक्षाधिकारी द्वारा जारी किया गया आदेश इन दिनों जमकर चर्चा में है। जारी आदेश में कुल सात बिंदु रखे गए हैं। उनमें भी सबसे अहम यह है कि ​बीईओ साहब ने शिक्षकों पर मीडिया से ही बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दरअसल, गरियाबंद जिला के मैनपुर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों को मीडिया वालों से दूरी बनाकर रखनी है। बीईओ के इस आदेश में कई जरूरी बातों का जिक्र ​किया गया है। जिसमें कहा गया है कि स्कूल साफ रखें, समय से चलाएं।

Mainpur BEO letter viral, बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद कुछ सरकारी स्कूलों की छत गिरने, पानी भरने, बच्चों की परेशानियों से जुड़े कई मामले लगातार मीडिया में आ रहे हैं। जिसके कारण बीईओ को ऐसा आदेश जारी करना पड़ा है।

 ⁠

BEO के आदेश में क्या ? जानें

बीईओ द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कुल सात निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें कहा गया है कि –
—सरकार के निर्देशानुसार स्कूल का संचालन निर्धारित समय तक ही करें
—विद्यालय का रखरखाव सही रखें
—जर्जर भवन में स्कूल का संचालन न करें। व्यवस्थित स्थान पर शाला का संचालन करें, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो
—मीडिया से किसी भी प्रकार का स्कूल के संबंध में बाईट या वर्जन देने से बचें
—स्कूल की रसोई कक्ष और शौचालय साफ रखें
—संकुल प्रचार्य/ संकुल समन्वयक प्रतिदिन अपने संकुल के स्कूलों का मॉनिटरिंग करें
—विद्यालय के जरूरी दस्तावेज/ पंजी संधारण करें, जिसे उच्चाधिकारी के सामने समय पर प्रस्तुत किया जा सके

अब शिक्षकों और पत्रकारों में फैली नाराजगी

अब इस नए आदेश के जारी होने के बाद ब्लॉक के तमाम स्कूलों के शिक्षकों और पत्रकारों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि इससे स्कूलों का सच सामने नहीं आ पाएगा। जब स्कूलों में जर्जर भवन, गंदे शौचालय या मिड-डे मील की गड़बड़ी होती है, तो मीडिया ही इन मामलो को उठाती है। इसके बाद कई बार सरकार मामले में संज्ञान लेकर एक्शन लेती है। लेकिन, इस आदेश के बाद छात्रों का भविष्य बर्बाद होता है तो ​इसे सामने कौन लाएगा।

READ MORE:  Bemetara News: आरंग विधायक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पथराव, कार के शीशे टूटे, अंदर बैठे थे विधायक 

READ MORE:  Sexy Video: सुहाना खान का सेक्सी वीडियो वायरल, अकेले में ही देखें यह हॉट बोल्ड वीडियो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com