Gariyaband Dead Body Found: गरियाबंद में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला.. इस वाटरफॉल में फिर मिली युवती की लाश.. इस बात की जताई गई आशंका
पिछले महीने जुलाई में ही गरियाबंद के मशहूर गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आई रायपुर की युवती महविश खान की डूबने से मौत हो थी। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी। काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद युवती का शव बरामद किया जा सका था।
Gariyaband Dead Body Found || Image- IBC24 News File
- करीबहा वॉटरफॉल में युवती की लाश मिली।
- स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई।
- जुलाई में भी युवती की डूबने से मौत।
Gariyaband Dead Body Found: गरियाबंद: जिले के पिकनिक स्पॉट में या तो हादसों की वजह से जान जा रही है या फिर घने जंगल का फायदा उठाकर इन इलाकों में हत्या सरीखे वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला गरियाबंद के ही करीबहरा वॉटरफॉल का है।
गरियाबंद के करीबहरा में मिली लाश
बताया जा रहा है कि, यहाँ कुछ लोगों ने एक युवती की लाश देखी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को जब्त कर जाँच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों ने इस मामले में हत्या का रलाश फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। हालांकि यह मृत युवती कौन है, वह किन लोगों के साथ यहाँ पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई? इन तमाम सवालों का जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल सकेगा।
डूबकर हुई थी मौत
Gariyaband Dead Body Found: गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में ही गरियाबंद के मशहूर गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आई रायपुर की युवती महविश खान की डूबने से मौत हो थी। रायपुर से आईं 5 युवतियां और 2 युवक गजपल्ला वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे इसी दौरान 23 वर्षीय महविश खान पानी की तेज धारा में बह गई और लापता हो गई थी। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी। काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद युवती का शव बरामद किया जा सका था।

Facebook



