LPG Price Today: आज से देशभर में गैस सिलेंडर सस्ता.. रक्षाबंधन से पहले तेल कंपनियों ने दी महंगाई से बड़ी राहत, जाने क्या होंगे नए दाम

मुंबई की बात करें तो यहां कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1,582.50 रुपये हो गई है, जबकि जुलाई में यह 1,616 रुपये था. यानी यहां 33.50 रुपये की राहत मिली है. घरेलू सिलेंडर की कीमत 852.50 रुपये बनी हुई है।

LPG Price Today: आज से देशभर में गैस सिलेंडर सस्ता.. रक्षाबंधन से पहले तेल कंपनियों ने दी महंगाई से बड़ी राहत, जाने क्या होंगे नए दाम

Commercial LPG cylinder price reduction || Image- energy.economictimes.indiatimes.com

Modified Date: August 1, 2025 / 07:44 am IST
Published Date: August 1, 2025 7:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में ₹34.50 की कटौती
  • घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में नई दरें लागू

Commercial LPG cylinder price reduction: नई दिल्ली: अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही आम लोगों को ईंधन कपनी की तरफ से बड़ी राहत मिली है। आज एक अगस्त से देशभर में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कमी की गई है। हालांकि यह कई कमर्शियल सिलेंडरों के लिए लागू होंगे, घरेलू उपयोग वाले सिलेंडरों के लिए नहीं।

READ MORE: वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान पुरस्कार देगा गैर-सरकारी संगठन बीएफआई

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती

आयल कंपनियों से मिली जानकारी के मुताबिक़ वाणिज्यिक सिलेंडरों में आज से 34.50 रुपये की कमी की गई है। इस तरह अब 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 1832.00 रुपये हो जायेंगे।

 ⁠

Metro cities commercial cylinder price today

Commercial LPG cylinder price reduction: दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1,631.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1,665 रुपये थी। यानी राजधानी में 34 रुपये की कटौती हुई है।

मुंबई की बात करें तो यहां कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1,582.50 रुपये हो गई है, जबकि जुलाई में यह 1,616 रुपये था. यानी यहां 33.50 रुपये की राहत मिली है. घरेलू सिलेंडर की कीमत 852.50 रुपये बनी हुई है।

कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर 1,734 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,769 रुपये का था. यानी यहां 35 रुपये की कटौती हुई है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यहां अभी भी सिलेंडर 879 रुपये में उपलब्ध है।

चेन्नई में भी 1 अगस्त से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,790 रुपये हो गई है, जबकि जुलाई में यह 1,823.50 रुपये था। यहां भी 33.50 रुपये की राहत मिली है. चेन्नई में घरेलू सिलेंडर का रेट 868.50 रुपये है।

READ ALSO: व्यापार वार्ता में भारत के रवैये से राष्ट्रपति, समूची वार्ताकार टीम निराशः अमेरिकी वित्त मंत्री

घरेलू सिलेंडरों में राहत नहीं

बात करें घरेलू सिलेंडर की तो 1 जुलाई 2024 तक, रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है।

गौर करने वाली बात ये है कि 1 जून 2023 को दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। 30 अगस्त 2023 को, तेल कंपनियों ने कीमतों में 200 रुपये की बड़ी कटौती की घोषणा की, जिससे दाम 903 रुपये हो गया। इसके बाद, 9 मार्च 2024 को, इसकी कीमत में फिर 100 रुपये की कमी की गई।

बता दें कि, आज से आम आदमी के लिए कई तरह के नए बदलाव लागू होंगे। इनमें गैस सिलेंडर की कीमत के साथ डिजिटल पेमेंट के नियम, हवाई यात्रा की लागत, और बैंकिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अपडेट शामिल हैं। आइए जानते हैं आज से क्या-क्या बदल गया है।

देशभर में आज से UPI को लेकर नए नियम लागू हो गए हैं। अब UPI ऐप्स पर दिनभर में अधिकतम 50 बार ही बैंक अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकेगा। इससे पहले कोई स्पष्ट सीमा नहीं थी लेकिन अब इस पर एक स्पष्ट लिमिट तय कर दी गई है। यह नियम NPCI द्वारा सिस्टम को सुरक्षित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लाया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown