Attempted Rape In Gariyaband: महिला से दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम हुआ तो दरिंदें ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, पूरा मामला जान कांप उठेगी रूह
Daughter Cut Father's Private Part: बेटी ने प्राइवेट पार्ट की काट दिया / Image Source: Symbolic
गरियाबंद: Attempted Rape In Gariyaband गरियाबंद जिले के छुरा में दुष्कर्म के प्रयास के बाद खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के प्रयास से असफल आरोपी ने पीड़िता पर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। इस वारदात में गंभीर रूप से झुलसी युवती ने आखिरकार 6 दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले की सुचना मिलते ही छुरा पुलिस ने कार्यवाही की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Attempted Rape In Gariyaband दिल दहला देने वाली यह घटना 6 दिन पहले की है। आरोपी चम्पेश्वर यादव गांव में 38 वर्षीय युवती के घर में घुस गया। युवती के अकेलेपन का फायदा उठाकर जबरदस्ती करने लगा जिसका युवती ने जमकर विरोह किया। आरोपी चम्पेश्वर दुष्कर्म करने में नाकाम हुआ तो केरोसिन छिड़कर युवती को आग के हवाले कर दिया। आग के चपेट में आने से युवती बुरी तरह से आग में झुलस गई। युवती को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 6 दिनों तक इलाज से बाद युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और हत्या के धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल दाखिल करा दिया है। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित है और न्याय की मांग कर रहे है।

Facebook



