IGNTU News: अमरकंटक केंद्रीय विद्यालय में असम के छात्र पर जानलेवा हमला, प्रबंधन ने पांच छात्रों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

Amarkantak Kendriya Vidyalaya: पीड़ित छात्र ने इसे हत्या का प्रयास बताया है। इस मामले की गूँज अब दिल्ली तक पहुँच चुकी है, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।​

IGNTU News: अमरकंटक केंद्रीय विद्यालय में असम के छात्र पर जानलेवा हमला, प्रबंधन ने पांच छात्रों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

Indira Gandhi National Tribal University, image source: ibc24

Modified Date: January 15, 2026 / 08:32 pm IST
Published Date: January 15, 2026 8:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हॉस्टल में 4 से 5 छात्रों ने किया जानलेवा हमला 
  • छात्र संगठनों ने एकजुट होकर किया धरना प्रदर्शन 
  • तत्काल प्रभाव से निष्कासित 5 छात्र

PENDRA NEWS: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU ) में छात्र सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यहाँ असम के एक छात्र के साथ हॉस्टल के भीतर बेरहमी से मारपीट की गई है। पीड़ित छात्र ने इसे हत्या का प्रयास बताया है। इस मामले की गूँज अब दिल्ली तक पहुँच चुकी है, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 छात्रों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।​

हॉस्टल में 4 से 5 छात्रों ने किया जानलेवा हमला

बता दें कि अमरकंटक स्थित IGNTU के गुरु गोविंद सिंह बॉयज हॉस्टल में छात्र सुरक्षा को शर्मसार करने वाली यह घटना सामने आई है। एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष के छात्र हिरोज ज्योति दास, जो मूल रूप से असम के निवासी हैं, ने विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाए हैं। ​पीड़ित छात्र के अनुसार, हॉस्टल में 4 से 5 छात्रों ने उन पर जानलेवा हमला किया। हमले की वजह सिर्फ इतनी थी कि वे असम के रहने वाले हैं।

छात्र संगठनों ने एकजुट होकर किया धरना प्रदर्शन

आरोपियों ने पहले उनका पता और विभाग पूछा और जैसे ही उन्हें पता चला कि हिरोज असम से हैं, उन पर लात-घूंसे और मुक्कों की बरसात कर दी गई। सीटी स्कैन रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र की नाक की हड्डी टूट गई है, आंखों में खून जमा है और चेहरे पर गहरे जख्म हैं। ​इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में भारी आक्रोश है। छात्र संगठनों ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

 ⁠

तत्काल प्रभाव से निष्कासित 5 छात्र

छात्रों का साफ कहना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों के साथ इस तरह का व्यवहार परिसर के शैक्षणिक माहौल को जहरीला बना रहा है। ​मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। अनुशासन समिति की जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 छात्रों अनुराग पांडेय,​ जतिन सिंह,​ रंजीत त्रिपाठी, विशाल यादव,​ उत्कर्ष सिंह को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।

​इन सभी के खिलाफ अब पुलिसिया कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर कैंपसों में क्षेत्रीय भेदभाव और रैगिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर बहस छेड़ दी है।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com