Publish Date - May 7, 2025 / 01:16 PM IST,
Updated On - May 7, 2025 / 01:23 PM IST
Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
देवर ने की भाभी की गला घोंटकर हत्या,
पैसों के विवाद में देवर बना कातिल,
भाभी की हत्या के बाद मना रहा था शादी,
मरवाही: Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: जिले के दानीकुंडी गांव में पारिवारिक रिश्तों को कलंकित करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां देवर ने अपनी ही भाभी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा और फिर बस स्टैंड से भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया।
Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गुलाब चौधरी उर्फ गुलटा ने अपने भाई की पत्नी सुनीता चौधरी को जबरदस्ती मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने घर ले गया। उस समय सुनीता का पति रिश्तेदारी में बाहर था। घर पहुंचने के बाद दोनों के बीच काफी कहासुनी और विवाद हुआ जिसके बाद गुलाब ने सुनीता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: हत्या के बाद आरोपी ने शव को अपने घर के पीछे स्थित बाड़ी में फेंक दिया और खुद टीकठी गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने चला गया जिससे उस पर किसी को शक न हो। वहां से आरोपी अपनी पत्नी के साथ फरार होने की तैयारी में था लेकिन मरवाही पुलिस ने उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: पूछताछ में सामने आया कि गुलाब और सुनीता का पति एक साथ शादी-ब्याह में गाजा-बाजा बजाने का काम करते थे। दोनों के बीच आय के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था जो इस हत्या की वजह बना। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
"क्या दानीकुंडी गांव में हुए हत्या के कारण का पता चला है?"
हां, हत्या का कारण आरोपी गुलाब और सुनीता के पति के बीच आय के बंटवारे को लेकर लंबा विवाद था, जो इस दुखद घटना का मुख्य कारण बना।
"क्या आरोपी हत्या के बाद भागने की कोशिश कर रहा था?"
जी हां, हत्या के बाद आरोपी गुलाब चौधरी ने शादी समारोह में शामिल होने का नाटक किया और फिर बस स्टैंड से फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया।
"क्या पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा?"
पुलिस ने आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया, जब वह अपनी पत्नी के साथ फरार होने की तैयारी कर रहा था।
"कौन था आरोपी गुलाब चौधरी?"
आरोपी गुलाब चौधरी उर्फ गुलटा, मृतका सुनीता चौधरी का देवर था। वह लंबे समय से अपनी बहन-ननद के पति के साथ आय के बंटवारे को लेकर विवाद में था।
"क्या आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया?"
हां, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।