Heavy Rainfall in Pendra: पेंड्रा में बारिश का कहर! ट्रेलर बहा, बोलेरो फंसी, उफनती नदी-नाले, फिर भी पार करने की कोशिश
Heavy Rainfall in Pendra: पेंड्रा में बारिश का कहर! ट्रेलर बहा, बोलेरो फंसी, उफनती नदी-नाले, फिर भी पार करने की कोशिश
Heavy Rainfall in Pendra | Image Source | IBC24
- पेंड्रा में बारिश का कहर,
- नदी-नाले उफान पर,
- प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील,
पेंड्रा: Heavy Rainfall in Pendra: लगातार हो रही बारिश के बाद देर शाम मझवानी के पास स्कूल नाले में एक ट्रेलर बह गया, जिसे ग्रामीणों ने सूझबूझ से ड्राइवर को बाहर निकाला। खैरा-चपोरा पुल के ऊपर पानी बहने के बावजूद एक बोलेरो वाहन चालक ने पुल पार करने की कोशिश की और बीच पुल में ही फँस गया।
Read More : Korba News: कोरबा में बाढ़ का कहर, खेत में फंसे 17 जानें… रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया
Heavy Rainfall in Pendra: लगातार हो रही बारिश ने बिलासपुर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों को प्रभावित कर दिया है। अरपा नदी और इसके सभी सहायक नाले उफान पर हैं। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर से पेंड्रा जाने के लिए इस्तेमाल होने वाला वैकल्पिक मार्ग पीपरखूँटी, मरही माता होते हुए खोगसरा भी अरपा नदी के तेज बहाव में डूब गया है।
Read More : Korba News: बारिश में डूबी सड़कें, उफान पर लोगों का गुस्सा! ग्रामीणों ने रोका डिप्टी सीएम और मंत्री का काफिला
Heavy Rainfall in Pendra: लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बंद पुलों से गाड़ियाँ निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद इस तरह की हरकतें न सिर्फ वाहन चालकों बल्कि राहत कार्यों में जुटे लोगों के लिए भी खतरा बन रही हैं। प्रशासन ने आम लोगों से सतर्क रहने, जान जोखिम में न डालने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Facebook



