Pendra News: भारी बारिश के चलते सड़क पर आ रहे पहाड़ के मलबे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन ने की लोगों से ये अपील
Pendra News: भारी बारिश के चलते सड़क पर आ रहे पहाड़ के मलबे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन ने की लोगों से ये अपील Mountain debris coming on the road due to heavy rains
Mountain Debris
पेंड्रा : Mountain Debris गौरेला पेंड्रा से अमरकंटक जाने वाले सभी रास्तों में लगातार बारिश के चलते पहाड़ों का मलबा सड़क पर आ रहा है जिससे आने जाने वाले वाहनों पर खतरा भी मंडराते रहता है। दरअसल अमरकंटक सहित जिले में लगातार बारिश हो रही है । अमरकंटक जाने वाले चारों रास्तों में पहाड़ों से छोटे बड़े पत्थर और मिट्टी इत्यादि सड़क पर गिर रहे हैं।
Mountain Debris वहीं इन रास्तों में कोहरा भी छाया रहता है ऐसे में आने जाने वाले वाहनों पर किसी भी समय दुर्घटना का खतरा बने रहते हैं। सबसे ज्यादा रिस्क दुर्गाधारा और ज्वालेश्वर के रास्तों पर है जहां पहाड़ी घाट में पत्थर और मलबा सड़कों पर आ रहा हैं। ऐसे में अमरकंटक आने जाने वाले लोगों से अपील की जाती है कि इन रास्तों को आते जाते समय विशेष सावधानी बरतें और वाहनों की रफ्तार कम रखें।

Facebook



