CG crime news: भगवान के साक्षात दर्शन कराने के बहाने उतरवाए महिलाओं के गहने, लाखों की ठगी कर हुए रफूचक्कर

CG crime news : पीड़ित महिलाओं ने मरवाही पुलिस से ठगी होने की शिकायत की। मामले में पुलिस अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

CG crime news: भगवान के साक्षात दर्शन कराने के बहाने उतरवाए महिलाओं के गहने, लाखों की ठगी कर हुए रफूचक्कर

भगवान के साक्षात दर्शन कराने के बहाने उतरवाए महिलाओं के गहने, image source: ibc24

Modified Date: December 21, 2024 / 05:12 pm IST
Published Date: December 21, 2024 5:12 pm IST

जीपीएम: CG crime news today , गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही में भगवान के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर दो महिलाओं से लाखों रुपये के आभूषणों की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के मदद से ठगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां राधा कृष्ण मंदिर के पास दो महिलाएं श्वेता जायसवाल और सुनीता साहू मंदिर के पास ही बैठी हुई थी। इसी दौरान बाइक में तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और महिलाओं से बातचीत कर साक्षात भगवान के दर्शन करा देने का दावा करने लगे, साथ ही खुद को भगवान का दूत भी अपने आपको बताने लगे।

read more:  घरेलू प्रवासियों की संख्या में 2011 से 12 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान: ईएसी-पीएम

 ⁠

मंदिर के पास बैठी उन्ही महिलाओं में से एक महिला से ठगों ने उनके मां के बारे में पूछा और बीमार होने की बात कही। इसके बाद अपने ही लोगो से पैसे लेकर उन्हे भगवान के दर्शन हो जाने का झूठा दिखावा भी किया। यह सब देख दोनों महिलाएं भी ठगों की बातों में आ गईं।

जब महिलाएं उनके झांसे में आ गई तो ठगों ने भगवान का दर्शन करवाने की बात कहते हुए महिलाओं के पहने हुए आभूषण को उतरवा कर पर्स में रखवा दिया और जब महिलाएं आभूषण उतारने में संकोच करने लगी, तो ठगों ने आभूषण पहने रहने में भगवान के दर्शन न होने का डर भी दिखाया।

read more: कैसे मैं अपनी बिल्ली को रख सकता हूं खुश? ये पांच टिप्स बनाएंगे आपकी बिल्ली की जिंदगी खुशहाल

इन सब के बीच चालाकी से ठगों ने दोनों महिलाओं से लगभग 1 लाख कीमती 14 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 3 ग्राम सोने का मंगलसूत्र और मोबाइल सभी को पर्स में रखवाने के बाद कुछ दूर पैदल चलने के लिए कहा-पैदल चलते ही कुछ दूर में भगवान के साक्षात दर्शन होंगे, सुन महिलाएं जैसे ही कुछ दूर पैदल चले बाइक सवार अज्ञात ठग मौके से सभी गहने लेकर रफूचक्कर हो गए।

इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने मरवाही पुलिस से ठगी होने की शिकायत की। मामले में पुलिस अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

read more:  Darbha Road Accident News : अनियंत्रित होकर पलटी मेटाडोर, तीन महिलाओं समेत 4 ग्रामीणों की मौत

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com