Darbha Road Accident News : अनियंत्रित होकर पलटी मेटाडोर, तीन महिलाओं समेत 4 ग्रामीणों की मौत
Darbha Road Accident News : दरभा के चांदामेटा गांव के पास एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 ग्रामीणों को की मौत हो गई।
Darbha Road Accident News / Image Credit : IBC24
बस्तर : Darbha Road Accident News : छत्तीसगढ़ में पिछले क्कुह समय से सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर बस्तर के दरभा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में चार ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई है।
मृतकों में तीन महिलाएं शामिल
Darbha Road Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर जिले के दरभा के चांदामेटा गांव के पास एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 ग्रामीणों को की मौत हो गई। वहीं हादसे में 12 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में मरने वाले लोगों में तीन महिलाएं शामिल है।
दरभा से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE#Darbha | #Chhattisgarh | #DarbhaAccident
— IBC24 News (@IBC24News) December 21, 2024

Facebook



