Pendra News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में जब्त किए लाखों रुपए
Pendra News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में जब्त किए लाखों रुपए
Pendra News
पेंड्रा।Pendra News: लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आचार सहिंता लगी हुई है। इस दौरान पुलिस हर एक चौक- चौराहे पर नजर बनाए हुए है। साथ ही संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं। बावजूद इसके बदमाश बेखौफ होकर किसी न किसी तरह से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं इस बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बनाए गए उड़नदस्ता दल ने अंतर्राज्यीय करंगरा बैरियर में दो अलग मामले में एक ही दिन 5 लाख 80 हजार रुपये जब्त किया है।
Pendra News: पहले मामले में दो पिकअप वाहन में सवार 4 लोगों से विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 4 लाख 14 हजार रुपए जब्त किया तो वहीं दूसरे मामले में इसी चेक पोस्ट अंतर्राज्यीय सीमा करंगरा बैरियर में वाहनों की जांच के दौरान विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 3 लोगों से भी 1 लाख 66 हजार जब्त किया है दोनों ही मामले में रकम जब्त कर प्रकरण गौरेला थाना के सुपुर्द किया गया है।

Facebook



