Pendra News: छत्तीसगढ़ के इस गुरुकुल में चल क्या रहा है? टीचर लापता, बच्चों का भविष्य अंधेरे में, सामने आया चौंकाने वाला हाल
छत्तीसगढ़ के इस गुरुकुल में चल क्या रहा है? टीचर लापता, बच्चों का भविष्य अंधेरे में...Pendra News: What is going on in this Gurukul
Pendra News | Image Source | IBC24
- गुरुकुल पेंड्रारोड की बिगड़ती हालत,
- व्याख्याताओं की कमी से कमजोर पड़ा शिक्षा व्यवस्था,
- छत्तीसगढ़ का एकमात्र विशिष्ट विद्यालय का हाल बेहाल,
पेंड्रा: Pendra News: छत्तीसगढ़ के एकमात्र विशिष्ट विद्यालय गुरुकुल पेंड्रारोड की स्थिति चिंताजनक हो गई है। युक्तियुक्तकरण के कारण विद्यालय में व्याख्याताओं की कमी हो गई है। यह विद्यालय 1981 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए स्थापित किया गया था।
Pendra News: विद्यालय में कृषि विषय के व्याख्याता नहीं हैं। प्रशासन की लापरवाही से कई विषयों की पढ़ाई पहले ही बंद कर दी गई है। आर्ट और कॉमर्स विषय बंद हो चुके हैं। अब केवल विज्ञान,गणित और कृषि विषय संचालित हैं। यह आवासीय विद्यालय पूरे प्रदेश के छात्रों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देता है। छात्र यहां 6वीं से 12वीं तक पढ़ाई करते हैं।
Pendra News: विद्यालय में खेल परिसर है जिसके लिए दो पीटीआई के पद हैं। संगीत और तबला शिक्षक का भी प्रावधान है। शासन-प्रशासन की उपेक्षा से विद्यालय की विशिष्ट पहचान खत्म होती जा रही है। कृषि विषय के व्याख्याताओं को दूसरे स्कूलों में भेज दिया गया है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को होगा। विद्यालय अपनी अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता था।

Facebook



