Raipur Latest Crime News: रायपुर में घर पर घुसे चोर की निर्ममता से हत्या.. शोर सुनकर उठे मालिक ने ही उतारा मौत के घाट

घटना के बाद घायल डोमन साहू को एम्स में उपचार के लिए दाखिल कराया गया, जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 12:44 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 12:44 PM IST

The owner killed the thief who entered the house | Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के उरला में घर में घुसे चोर की मालिक ने हत्या कर दी।
  • हीरेन्द्र साहू ने चोर डोमन साहू पर धारदार हथियार से हमला कर घायल किया।
  • घायल चोर की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लिया।

The owner killed the thief who entered the house: रायपुर: राजधानी से सटे उरला इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोर की निर्ममता से हत्या कर दी गई है। क़त्ल के वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का मालिक ही था, जो चोर की आहट पाकर नींद से उठ गया था।

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी भारी बारिश, जानें आपके इलाके का क्या है हाल 

जानकारी के मुताबिक़ उरला के सरोरा में हीरेंद्र साहू का मकान स्थित है। बीती रात वहां चोरी के मकसद से डोमन साहू नाम का शख्स घुसा हुआ था। चोर की आहट से मालिक हीरेन्द्र साहू नींद से जाग गया। किसी तरह की आशंका को देखते हुए हीरेन्द्र साहू ने चोर डोमन साहू पर धारदार हथियार से किए कई वार किये जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Read Also: Mohan Cabinet Meeting: आज किसानों को मिल सकती है बड़ी सौगात.. मोहन कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव होंगे पेश, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

The owner killed the thief who entered the house: इस घटना के बाद घायल डोमन साहू को एम्स में उपचार के लिए दाखिल कराया गया, जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस प्रकरण में हत्यारोपी मकान मालिक हीरेन्द्र को हिरासत में ले लिया है।