Pendra Road Accident News: स्कूल जा रहे प्रधान पाठक को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत, आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर को लगाई आग
स्कूल जा रहे प्रधान पाठक को ट्रैक्टर ने रौंदा...Pendra Road Accident News: The principal going to school was crushed by a tractor
Pendra Road Accident News | Image Source | IBC24
- पेंड्रा-मरवाही के लोहारी मोड़ में सड़क हादसा
- ट्रेक्टर चालक ने प्रधान पाठक को कुचला,मौत
- आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर को लगाया आग,
पेंड्रा: Pendra Road Accident News: मरवाही क्षेत्र के लोहारी मोड़ पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूल के प्रधान पाठक को कुचल दिया। इस हादसे में प्रधान पाठक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।
Read More : Jabalpur Road Accident: नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा! ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Pendra Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पाठक सुबह स्कूल जा रहे थे तभी लोहारी मोड़ पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रधान पाठक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय विद्यालय में कार्यरत प्रधान पाठक के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने पहले ट्रैक्टर को घेरा और फिर देखते ही देखते उसमें आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख आसपास अफरा-तफरी मच गई।

Facebook



