Pendra Theft News: चोर गिरोह के 6 सदस्यों सहित खरीदार गिरफ्तार, सूने मकानों को बनाते थे निशाना, घरेलू सामान सहित देसी कट्टा जब्त

Pendra Theft News: चोर गिरोह के 6 सदस्यों सहित खरीदार गिरफ्तार, सूने मकानों को बनाते थे निशाना, घरेलू सामान सहित देसी कट्टा जब्त

Pendra Theft News: चोर गिरोह के 6 सदस्यों सहित खरीदार गिरफ्तार, सूने मकानों को बनाते थे निशाना, घरेलू सामान सहित देसी कट्टा जब्त

Pendra Theft News


Reported By: Sharad Agrawal,
Modified Date: February 27, 2024 / 10:06 am IST
Published Date: February 27, 2024 10:06 am IST

पेंड्रा।Pendra Theft News: गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने चोर गिरोह के 6 सदस्यों एवं चोरी का सामान खरीदने वाले खरीददार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। चोर गिरोह के सदस्य जीपीएम जिले सहित सीमावर्ती जिला कोरबा और बिलासपुर में सूने घरों को निशाना बनाते थे और घरों से सामानों की चोरी करते थे। वहीं पुलिस ने चोर गिरोह के पास से एक देसी कट्टा चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया है। दरअसल, मरवाही क्षेत्र में पुलिस ने भ्रमण के दौरान चलचली परासी रास्ते में एक मोटरसाइकिल में चार सवारी को देखा जिस पर संदेह होने पर मोटरसाइकिल सवार युवकों से पूछताछ की।

Read More: Maha Shivratri 2024: महाशिवरात्रि में जानें बेलपत्र से जुड़ी जरूरी बातें, क्या है इसके तोड़ने और चढ़ाने के नियम! 

पुलिस को कर रहे थे गुमराह

 ⁠

Pendra Theft News: वहीं पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने गुमराह करने की कोशिश की गई। जिसके बाद पुलिस  ने जब मोटरसाइकिल सवारों के बैग की तलाशी ली तो लोहे की छीनी और हथौड़ी मिला। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित सीमावर्ती जिला बिलासपुर, कोरबा और अंबिकापुर में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा और चाकू भी बरामद किया साथ ही सूने मकान से चोरी किए गए घरेलू सामान भी बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया है।


लेखक के बारे में