Police Constable Suspended: पेंड्रा में पुलिस के दो आरक्षक सस्पेंड.. जिला एसपी ने जारी किया आर्डर, विभागीय जांच के भी दिए आदेश

पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 01:25 PM IST

Chhattisgarh Police Constable Suspended || Image- ibc24 News File

HIGHLIGHTS
  • आरोपी कोर्ट से भागा, दो आरक्षक सस्पेंड
  • एसपी ने की त्वरित कार्रवाई
  • फरार आरोपी की तलाश तेज

Chhattisgarh Police Constable Suspended: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पिछले दिनों दुष्कर्म का आरोपी गुलशन मांझी 7 सितंबर को पेंड्रारोड न्यायालय परिसर कोर्ट में पेश करने लाए दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह भाग निकला था। इस घटना के बाद लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरेला थाने में पदस्थ आरक्षक वीरेन्द्र गर्ग और जगत ध्रुव को कर्तव्य में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। साथ ही, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं, जिसका प्रतिवेदन 7 दिनों के भीतर सौंपा जाएगा। यदि जांच में दोष सिद्ध हुआ, तो और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

READ MORE: Teachers Suspended News: प्रधानपाठक और दो महिला शिक्षक सस्पेंड.. कलेक्टर के आदेश से मचा शिक्षा विभाग में हड़कंप, आरोप भी हैरान करने वाले

आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी

Chhattisgarh Police Constable Suspended: गौरतलब हैं कि, गुलशन मांझी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज है। आरोपी गुलशन माझी के द्वारा न्यायालय परिसर से आरक्षक को धक्का देकर फरार होने पर धारा 262 के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है। फरार होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है, जो आसपास के जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Chhattisgarh Police Constable Suspended

गुलशन मांझी कौन है और वह क्यों फरार हुआ?

दुष्कर्म आरोपी है, कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ।

कौन से पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है?

आरक्षक वीरेंद्र गर्ग और जगत ध्रुव को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया।

क्या आरोपी की तलाश की जा रही है?

हाँ, विशेष टीम गठित कर आसपास के जिलों में उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।