Kawardha News: लॉकडाउन में बेरोजगार युवक बना शातिर चोर, छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में ऐसे देता था चोरी की घटना को अंजाम
Kawardha News: लॉकडाउन में बेरोजगार युवक बना शातिर चोर, छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में ऐसे देता था चोरी की घटना को अंजामUnemployed youth became a vicious thief after missing work in lockdown
Unemployed youth became a vicious thief after missing work in lockdown
कवर्धा : Unemployed youth became a vicious thief after missing work in lockdown कवर्धा पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार किया है जो छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में चोरी की घटना को अंजाम देता थे। पुलिस ने आरोपी योगेश गोस्वामी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
Unemployed youth became a vicious thief after missing work in lockdown एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी राजधानी में डिलीवरी बॉय का काम करता था, लेकिन कोरोनाकाल के समय लॉकडाउन में काम छूटने के बाद बेरोजगार हो गया, जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू किया। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के सात नग बाईक को भी जब्त कर लिया है।

Facebook



